दुग्ध संघ अध्यक्ष के समर्थन में उतरी महिलाएं, यौन उत्पीड़न का है मामला

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा के समर्थन में सैकड़ों मातृ शक्ति दुग्ध उत्पादकों ने सोमवार को लालकुआं में एक जुलूस निकाला। यह जुलूस दुग्ध संघ से शुरू होकर कोतवाली और फिर तहसील कार्यालय तक गया, जहां तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान साजिशकर्ताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया गया।

दुग्ध उत्पादक महिलाओं ने महिला उत्पीड़न प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिशकर्ताओं ने उनकी छवि खराब करने के लिए महिला दुष्कर्म और उत्पीड़न का मामला झूठा रचा है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है और आरोप लगाया गया कि समाज में छवि खराब करने की साजिश रची गई है।

यह भी पढ़ें -   उठो चमको और गौरवान्वित रहो की प्रेरणा दे रहा है विजडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल

अध्यक्ष मुकेश बोरा की पत्नी पार्वती बोरा ने भी निष्पक्ष जांच की अपील की और कहा कि साजिशकर्ताओं ने उनके परिवार को जान का खतरा उत्पन्न किया है। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक प्रमुख धारी आशारानी, ग्राम प्रधान जया बोरा, राधा कुल्याल, किशन सिंह बिष्ट, दीपा देवी, हेमा देवी, गोविन्द सिंह, दीपा रैक्वाल, खष्टी देवी, पुष्पा देवी, आनंद सिंह नेगी, गोविंदी बर्गली, हेमा आर्या, हेमा पांडे, जानकी देवी, रमा कुल्याल, ममता देवी और कुंती देवी सहित सैकड़ों दुग्ध उत्पादक महिलाएं शामिल थीं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440