महिलाओं ने हरियाली तीज का महोत्सव धूमधाम से मनाया, नीता और प्रेरणा के सिर सजा तीज क्वीन का ताज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महिला समिति हल्द्वानी द्वारा हरियाली तीज का महोत्सव बहुत ही धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर अनेकों प्रकार की रंगारंग प्रस्तुति दी। साथ ही तीज क्वीन, मेंहदी प्रतियोगिता, रैंप वॉक, डांडिया में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया गया। तद्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण हरियाली तीज मय हो गया। इस दौरान समिति की ओर से लगाये गए स्टाल में महिलाओं ने निःशुल्क मेंहदी लगवाई।
कार्यक्रम में दो वर्गों में तीज क्वीन का चयन किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में नीता गुप्ता और जूनियर वर्ग में प्रेरणा गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। निर्णायक मण्डल में- मीनू अग्रवाल, खुशबू गुप्ता व सुत्रिता जायसवाल शामिल रही। समिति की अध्यक्षा मंजू वार्ष्णेय ने सभी को तीज की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पारंपरिक त्योहार सभी के मन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

यह भी पढ़ें -   डीएम साहिबा, इधर भी नजर डालिए! हल्द्वानी में नैनीताल मार्ग का हाल बदहाल, कल इसी रास्ते से गुजरेंगे सीएम धामी

कार्यक्रम में अतिथियों में मुख्य रूप से पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, संरक्षिका सविता लाहोटी, महामंत्री स्नेहलता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोरमा खण्डेलवाल, खुशबू जायसवाल, शिवपति साहू, मधु अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति वार्ष्णेय, श्वेता पंत द्वारा किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440