नेम प्लेट लगा देने से नहीं होगा महिला सशक्तिकरण : तिवारी

खबर शेयर करें

भाजपा सरकार को कांग्रेस नेत्री मंजू ने घेरा, सरकार की नीयत पर उठाया सवाल

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला सचिव मंजू तिवारी ने नैनीताल रोड स्थित एक निजी वैक्वेंट हाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार घोषणायें करके आम जनता का ध्यान बंटाना चा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में समस्याओं का अंबार लगा है लेकिन उन समस्याओं के समाधान करने के बजाय उन्हें लटकाया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के कारण महिलाएं प्रसवपीड़ा से सड़क पर ही दम तोड़ रही हैं। महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं हैं। महिलाओं के लिए बनी हेल्पलाइन भी नामात्र की रह गयी है। वहीं रोजगार के नाम पर भी सरकार लोगों को झुनझुना थमाने में लगी है। भोजनमाताओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम वेतनमान पर कार्य लिया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है वहीं लगातार बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों का जीना बेहाल हो गया है। एक तरफ राज्य सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीं इस योजना में कटौती की जा रही है। उन्होेंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने नौंवी कक्षा में दाखिला लेने वाली छात्राओं के लिए भी साइकिल दी जाती थी लेकिन वर्तमान में इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घरों में महिलाओं के नाम पर प्लेट लगा देने से समानता आने से रही। तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा से निपटने मेें असफल रही है। उन्होंने राज्य सरकार से तपोवन के प्रभावितों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेत्री व पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, पार्षद नीमा भट्ट, पुष्पा सम्मल, कमला सनवाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

महंगाई पर आक्रामक नजर आयी मंजू
हल्द्वानी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला सचिव मंजू तिवारी ने कहा कि महंगाई से आम लोगों का जीना बेहाल हो गया है। सरकार ने डीजल-पेट्रोल व गैस के दाम बढ़ाकर गरीबों व आम लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से अगर महंगाई बढ़ेगी तो आम आदमी अपना जीवन यापन कैसे करेगा। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ केन्द्र व राज्य सरकार देश में अच्छे दिन लाने का दावा कर रही है वहीं अब महंगाई बढ़ाकर सरकार ने यह सिद्व भी कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440