स्त्री को अपनी शक्ति को पहचानने की जरुरत: बीके दीपा बहन

खबर शेयर करें

प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा खुशहाल महिला, खुशहाल परिवार विषय पर कार्यक्रम आयोजित

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा लोहरिया साल स्थित एक बैंकट हॉल में खुशहाल महिला, खुशहाल परिवार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्थान की मुख्य संचालिका बीके दीपा बहन द्वारा संस्था के बारे जानकारी देते हुए कहा कि स्त्री को अपनी शक्ति को पहचानने की जरुरत है। स्त्री अंनत शक्ति का भंडार हैं।

दीपा बहन ने उपस्थित लोगों को महिला परिवार की धुरी है, उसकी मन स्थिति घर परिवार के वातावरण को अधिक प्रभावित करती है। समस्याएं तो जीवन में आती रहती है। समस्या मुक्त जीवन संभव नहीं, पर इन सबके बीच रहते हुए भी खुशनुमः जीवन जीना एक कला है। यदि महिलायें स्वयं इस कला में पारगंत हो जायें तो परिवार को भी खुशहाल रख सकती हैं। उनका कहना था कि खुशी की तलाश में हम अपना जीवन बिता देते हैं, उसे सहज प्राप्त किया जा सकता है क्योंकि खुशी हमारी रचना हैं। आध्यात्मिकता एवं राजयोग का अभ्यास जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण का विकास करता है, और विपरीत परिस्थितियों में भी खुशहाल जीवन जीने की क्षमता विकसित करता है।
इस दौरान अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार देते हुए ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें -   श्रावण माह 2024: श्रावण मास में ऐसी कौन सी चीजें खरीदें जिससे लाभ मिल सके

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा, तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित विद्या महतोलिया, बिजली विभाग की उपखण्ड अधिकारी कमला राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें -   26 जुलाई 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम का संयोजन गोविंदी बहिन तथा संचालन आशा बोरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राखी जोशी, पदमा दत्त बेलवाल, ईश्वर, कैलाश भाई, कौशल्या बहिन, रंजना बहिन, हिमानी बहिन, तनुजा बहिन, धनंजय भाई, शेर सिंह भाई सहित सैकड़ो महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440