
समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस परिवार की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव में बिखेरे अनेक रंग, पारंपरिक परिधानों ने मोह लिया मन, अर्चना के सर तीज क्वीन का ताज सजा। तीज महोत्सव डॉ0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्ष (उपवा) एसएसपी नैनीताल की धर्मपत्नी श्रीमती हेमा बिष्ट, जिलाध्यक्ष (उपवा) पुलिस कार्मिकों, पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति में शुक्रवार को बहुउद्देशीय भवन में हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 अलकनंदा अशोक का पुलिस परिवार की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर कुमाऊँनी रीति रिवाज से स्वागत किया। वहीं श्रीमती हेमा बिष्ट जिलाध्यक्षा एसएसपी पंकज भट्ट की माता जी श्रीमती लक्ष्मी भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पुलिस परिवार के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा वंदना की सुंदर प्रस्तुति की गयी। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने कुमाउंनी परिधान एवम अन्य विभिन्न परिधानों में अपनी कला का प्रदर्शन किया वहां उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिभा पर तालियों बजाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
इस अवसर पर तीज सुंदरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई उक्त प्रतियोगिता में चार राऊंड (ड्रेसिंग/प्रश्नोत्तरी/रैंप वॉक/प्रतिभा) हुए जिसमें तीज क्वीन का ताज अर्चना अधिकारी ने जीता। म0हे0का0 गीता कोठारी द्वितीय एवं म0का0 प्रियंका जोशी तृतीया रही। वहीं श्रीमती भावना पांडेय एवम म0का0 गीता रावत को बेहतर प्रदर्शन पर सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने वाले सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महोदया सहित जिलाध्यक्ष व सभी अथिति, महिलाओं व बच्चें सावन के झूले में भी खूब झूले।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीओ नैनीताल विभा दीक्षित व कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक ललिता पांडेय, उ0नि0 कुमकुम धानिक एवं उपवा की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में अभियोजन अधिकारी दीपा रानी, सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती अनुरिता एवम सुनीता, श्रीमती उर्मिला पींचा, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, श्रीमती गुरमीत, श्रीमती विनीता चन्द्रा, श्रीमती निशा धोनी, श्रीमती अनिता भाकुनी सहित अन्य महिला पुलिस अधि0/कर्म0 व पुलिस परिजन मौजूद रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440