महिलायें हो जाये सावधान, कहीं किसी दुकान के ट्रायल रूम में गुप्त सीसीटीवी कैमरा तो नहीं

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। महिलायें अगर किसी दुकान के ट्रायल रूम को उपयोग करती है, तो हो जाये सावधान। पहले वह ट्रायल रूम को अच्छी तरह चेक कर ले कई उसमें गुप्त सीसीटीवी कैमरा तो नहीं लगा हुआ है।

इसी तरह का एक मामला दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के ड ब्लॉक मार्केट के एक कपड़े की दुकान में हुआ है। युवती ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दुकान संचालकों ने ट्रायल रूम में चुपके से सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। जिसमें उसमें कपड़े बदलने आने वाली महिलाओं को लाइव देखा जाता था। पुलिस ने डीवीआर सीज कर दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

युवती ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दुकान संचालकों ने ट्रायल रूम में चुपके से सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। जिसमें उसमें कपड़े बदलने आने वाली महिलाओं को लाइव देखा जाता था। पुलिस ने डीवीआर सीज कर दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के ड ब्लॉक मार्केट की एक कपड़े की दुकान में बीते 31 अगस्त को खरीदारी करने आई थी. जब वो कपड़े चेंज करने गई तो वहां कैमरा लगा हुआ था। कपड़े बदलने के दौरान उसकी फुटेज देखी जा रही थी। जिसके बाद युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस बुला ली गई। शुरुआत में युवती ने अपने सामने ही कैमरे की फुटेज डिलीट करवाई और आपसी बातचीत के बाद वहां से चली गई।

ट्रायल रूम में हिडेन कैमरा तो नहीं, ऐसे करें पता…

ट्रायल रूम में कैमरा मिलने की खबरें तो आपने सुनी ही होंगी। ऐसी कई अलग अलग घटनाएं सामने आई हैं। कई बार तो बाथरूम तक में हिडेन कैमरा पाए जाने की खबरें आई हैं। जो कि बेहद चिंतनीय है। किसी प्राइवेसी के साथ ऐसा खिलवाड़ ठीक नहीं है। तो यदि आप भी किसी होटल आदि में ठहरे या किसी नई जगह पर शिफ्ट हों तो जरा ध्यान रखें व वहां की चेकिंग पहले ही कर लें।
हिडेन कैमरा आपके रूम में मौजूद है या नहीं इसका पता लगाने के कई तरीके हैं। आप कभी ऐसी किसी घटना का शिकार न हों इसके लिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ उपाए जिनसे आप हिडेन कैमरे का पता लगा सकते हैं।
जब भी आप कपड़े चेंज करने के लिए किसी शोरूम के ट्रायल रूम में जाएं तो सबसे पहले ऊपर की ओर दिए गए कोनों और शीशे को चेक कर लें। अलर्ट रहना हमेशा ही अच्छा है।
शीशे में हिडेन कैमरा चेक करने के लिए, सबसे पहले शीशे में एक उंगली रखें अगर शीशे में रखी गई उंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच में गैप रहता है तो मतलब ये ओरीजनल शीशा है, लेकिन अगर शीशे में रखी गई उंगली के बीच में कोई गैप नहीं रहता है और वे जुड़ी रहती हैं तो मतलब शीशे के पीछे सब कुछ दिख रहा है और हो सकता है वहां पर कैमरा लगा हो जो सब रिकार्ड कर रहा हो।
ट्रायल रूम में ट्रायल लेते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें की कहीं रूम के हुक या हैंडल में कोई हिडन कैमरा तो नहीं छुपा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440