समाचार सच, देहरादून। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन, पार्षद देविका रानी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा बढती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस अवसर पर कमलेश रमन ने कहा की आज देश के हालात खराब हो गए हैं। जब से भाजपा सत्ता में आई है रोजगार खत्म हो गया है, महिला सुरक्षा नही है, किसान परेशान है। आज महिलाएं घर का खर्च चलाने असमर्थ हो गई है। महिलाओं ने संकल्प लिया कि घर घर जाकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इस अवसर पर देविका रानी ने कहा की मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने में राज्य सरकार नाकाम रही है। कांग्रेस की सरकार आते ही उनका मालिकाना हक देने का काम करेंगे। इस अवसर पर अमृता कौशल मधु शर्मा, रीता रानी निर्मला शाकुन्तल अलका हेमराज राजीव सरीन,गीता सरीन अशोक कुमार, श्रवण कुमार गोपीचन्द ,दीपक विजेंद्र,हरज्ञान, वर्षा, शुभम ,रवि,राजू, मोनू, आकाश, आदि मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440