
समाचार सच, हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच, हीरानगर हल्द्वानी में पुनर्नवा महिला समिति द्वारा आयोजित महिलाओं की ऐतिहासिक रामलीला का तीसरा दिन एक भव्य, रोमांचक और श्रद्धा से ओतप्रोत अनुभव बन गया। सीता स्वयंवर, धनुष-यज्ञ, राम-सीता विवाह, और लक्ष्मण-परशुराम संवाद जैसे दृश्य इतने प्रभावी और जीवंत रूप में मंचित किए गए कि दर्शकों की आंखें नम और दिल भावविभोर हो उठा।



जैसे ही राम द्वारा शिवधनुष तोड़ा गया, परशुराम की समाधि टूटने से लेकर लक्ष्मण के तीखे संवाद तक का दृश्य इतना प्रभावशाली रहा कि पूरा परिसर मंत्रमुग्ध हो उठा। वहीं, जब अयोध्या की बारात गाजे-बाजे के साथ मंच पर पहुंची, तो जैसे स्वर्गिक वातावरण उत्पन्न हो गयाकृजयघोषों से आसमान गूंजने लगा।
रामलीला में इन लोगों ने निभाई भूमिका
रामलीला मंचन में जनक-हेमा पतलिया, सुनैना -गुंजन जोशी, राम – मानसी रावत, लक्ष्मण – लक्षिता जोशी, सीता-सौम्या पंत, भरत -दिव्यांशी, शत्रुघ्न – सिद्धि, विश्वामित्र – तारा बहुगुणा, बंदीजन- बीना डसीला, नीता गुप्ता, बाणासुर – राधा मिश्रा, रावण- गीता दरमवाल, परशुराम – हेमा हरबोला, दशरथ- मीना राणा, और राजा- अलका टंडन, नीतू परिहार, दीप्ति और किरण धर्मसत्तू, सुमंत- उर्वशी, सीता की सहेलियां -वैभवी बिष्ट, प्रत्यक्षा, रोली पंत, गरिमा, खुशी आदि कलाकार शामिल रहें। स्थानीय महिला कलाकारों ने अपने अभिनय से यह सिद्ध कर दिया कि वे न केवल मंच की शान हैं, बल्कि भावनाओं की सच्ची प्रस्तुति भी कर सकती हैं।
दर्शकों की भारी भीड़, तालियों की गूंज और भावनाओं का महासागर
हर संवाद, हर दृश्य पर दर्शकों की तालियां गूंजती रहीं। विशेषकर लक्ष्मण-परशुराम संवाद को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जयकारों से पूरा परिसर भक्ति में रंग गया।

अतिथियों ने की भूरी-भूरी प्रशंसा
विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमन्त बगड्वाल ने संयुक्त रूप से भगवान की आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया और मंचन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रामलीला समिति ने उन्हें ‘श्रीराम सम्मान पट्टिका’ पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
इस भव्य आयोजन में समिति अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, यशोदा रावत, कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, मंजू बनकोटी, निर्मला बहुगुणा, कुसुम बोरा, जया बिष्ट, अंजना बोरा, तुलसी रावत, रेखा रावत, किरन बिष्ट, भगवती बिष्ट, हेमा हर्बाेला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। समिति ने सभी दर्शकों, कलाकारों और सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग बनाए रखने की अपील की।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440