
समाचार सच, हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच, हीरानगर में पुनर्नवा महिला समिति द्वारा आयोजित महिलाओं की रामलीला के दूसरे दिन का मंचन भव्यता और भावनाओं से परिपूर्ण रहा। मंच पर जब रामजन्म, ताड़िका वध, अहिल्या उद्धार और गौरी पूजन की लीला सजी, तो दर्शक भावविभोर हो उठे। महिलाओं की इस ऐतिहासिक रामलीला ने दिखाया कि परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने में मातृशक्ति की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है!


रितु कांडपाल ने ताड़िका के किरदार में डाला जान!
मंच पर जब ताड़िका वध का दृश्य आया, तो रितु कांडपाल के शानदार अभिनय ने हर किसी को चौंका दिया। उनके दमदार संवाद और प्रभावशाली अभिनय ने मंचन को जीवंत कर दिया। वहीं राम-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के बालरूप में कलाकारों ने इतनी सजीव प्रस्तुति दी कि पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।

गणेश वंदना और श्रीराम स्तुति से हुआ भव्य शुभारंभ
रामलीला का शुभारंभ गणेश वंदना और श्रीराम स्तुति से हुआ, जिसके बाद एक के बाद एक शानदार मंचन देखने को मिले। सुमंत, वशिष्ठ, श्रृंगि ऋषि, विश्वामित्र, कौशल्या, केकई, सुमित्रा, जनक और सीता की सखियों समेत सभी कलाकारों ने अपने अद्भुत अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

तीसरी बार महिलाओं ने दिखाया मंच पर दम!
कार्यक्रम का उद्घाटन पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल, राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर, त्रिलोक बनौली और चन्द्रशेखर परगाई ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा लगातार तीसरी बार आयोजित इस रामलीला ने मातृशक्ति को नई प्रेरणा दी है और यह दर्शाता है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
लीला में सुमंत-उर्वशी बोरा, वशिष्ठ-लता जोशी, श्रृंगी मनी-गीता पन्त, विश्वामित्र-तारा बहुगुणा, राम -मानसी, लक्ष्मण -लक्षिता, भरत- दिव्यांशी, शत्रुघ्न-सिद्धि, ताड़ीका-रितु काण्डपाल, सुबाह – प्रिया कश्मीरा, मारीच- राधा मिश्रा, अहिल्या -अदिति, गौरी-कंचन, कौशल्या-हेमा बिष्ट, केकई- हनी तिवारी, सुमित्रा-ज्योति, जनक-हेमा पतलिया, सुनैना-गुंजन जोशी, नर्तकी-आराध्या जोशी, मंत्री -किरण धर्म सत्तू, जनक के कुल पुरोहित – नीतू रौतेला, सीता की सखियां-वैभवी बिष्ट, गरिमा, रोली, और प्रतिष्ठा ने आदि कलाकारों ने जीवंत अभिनय की प्रस्तुति दी।
इस भव्य आयोजन में समिति अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, यशोदा रावत, कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, मंजू बनकोटी, निर्मला बहुगुणा, कुसुम बोरा, जया बिष्ट, अंजना बोरा, तुलसी रावत, रेखा रावत, किरन बिष्ट, भगवती बिष्ट, हेमा हर्बाेला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440