समाचार सच, हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी की होनहार छात्रा भार्गवी रावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। दक्षिण अफ्रीका में 7 से 13 दिसंबर के बीच आयोजित अंडर-15 गर्ल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भार्गवी ने बायथलॉन, ट्रायथलॉन और लेज़र रन स्पर्धाओं में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन कांस्य पदक अपने नाम किए।
गौरतलब है कि भार्गवी रावत अब तक राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक पदक जीत चुकी हैं। इससे पहले वर्ष 2024 में गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम्स में भी उन्होंने तीन स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
भार्गवी की यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन और खेल के प्रति अटूट समर्पण का परिणाम है। उनकी सफलता न केवल अन्य खिलाड़ियों बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त विद्यालय परिवार ने भार्गवी रावत को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


