जमरानी बांध पर तेज हुआ काम, 2026 तक टनल–डैम तैयार करने के निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य तय समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

बैठक में परियोजना प्रबंधन ने बताया कि जमरानी बांध से जुड़ी दो प्रमुख टनलों का निर्माण लगभग 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। साथ ही परियोजना के अंतर्गत दो कौफर डैम का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार जून 2026 तक टनल और अस्थायी डैम तैयार कर लिए जाएंगे, ताकि मानसून के दौरान नदी के पानी को सुरक्षित रूप से डायवर्ट किया जा सके।

यह भी पढ़ें -   पूर्व SSP प्रह्लाद मीणा बने DIG, बधाइयों के बीच सोशल मीडिया पर उठे सवाल

इसके बाद स्थायी बांध के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। परियोजना को जून 2029 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बांध के पूरा होने से क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था मजबूत होगी, पेयजल संकट से राहत मिलेगी और बिजली उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी।

समीक्षा बैठक में जमरानी परियोजना से जुड़ी नहर (कैनाल) निर्माण योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। हरिपुर और पाहवा फीडर की प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए कि हल्द्वानी शहरी क्षेत्र में कैनाल फीडर को कवर करने का कार्य समय पर पूरा किया जाए, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः आर्मी कैंटीन के स्टोर में आग से हड़कंप, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

इसके अलावा परियोजना से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर किच्छा के पराग फार्म में बन रही आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्वास से जुड़े सभी कार्य तय मानकों और समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

बैठक में सहायक निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग राजन तिवारी, उप महाप्रबंधक जमरानी बांध बी.बी. पांडे सहित परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440