भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनायी होली, प्रदेश महामंत्री और प्रोटेम स्पीकर जमकर थिरके

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भाजपा के कुमाऊँ कार्यालय हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से होली मनायी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट तथा प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत जमकर होली के गीतों पर थिरकते नजर आये। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यवासियों को होली की बधाई भी दी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका लगाकर होली मनायी। इस दौरान होली के गीतों पूरा परिसर होलीमय हो गया। वहीं प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत तथा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को जल कैसे भरू यमुना गहरी, रंग बरसे भीगे चुरन वाली, होली खेले गिरजापति नंदन आदि होली के गीतों ने झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर सुरेश भट्ट ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोगों ने होली अपनी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए खेली है, उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड के आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेगी और अगले 5 सालों में उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर हो यही उनकी शुभकामनाएं हैं,

यह भी पढ़ें -   नूपुर नृत्य कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वेदक’ का आयोजन, राष्ट्रीय स्तर व स्थानीय कलाकार दिखायेंगे अपना जलवा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा और अभी सब लोग होली के रंगों में सरोबार हैं और होली के तुरंत बाद प्रदेश को अगला मुख्यमंत्री मिल जाएगा। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है इसको सौहार्द पूर्वक मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्णय हाईकमान करेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440