अस्पतालों से हटाए गए कर्मियों ने शुरू किया आमरण अनशन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। अस्पतालों से हटाए गए कर्मचारी मंगलवार से एकता विहार धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जिला सचिव ऊधमसिंह नगर शुभम अरोड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राम अनशन पर बैठे हैं। उपनल और पीआरडी से उनकी बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं होने से उनमें आक्रोश है। शाम को वह सहस्त्रधारा चौक तक कैंडल मार्च निकाला।

Ad Ad

ज्ञात हो कि कोरोनाकाल में रखे 2200 कर्मचारियों को 31 मार्च के बाद हटा दिया गया था। जिसके बाद से वह आंदोलनरत है। विगत दिनों उनकी बहाली की प्रक्रिया एक निजी आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से शुरू की गई थी। लेकिन एजेंसी ने 25 से 40 हजार की सिक्योरिटी राशि वसूलनी शुरू कर दी थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इसका खुलासा किया था। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने उपनल, पीआरडी के माध्यम से बहाली के निर्देश दिए थे। तकनीकी पेंच आने पर ही एजेंसी से भर्ती को कहा था। कई दिन बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय या शासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अफसरों के खिलाफ आक्रोश है। फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर यूनियन अध्यक्ष संजय कोरंगा, महासचिव अभिषेक कैंतुरा ने कहा कि अफसर उनकी बात को नहीं सुन रहे हैं और न ही मंत्री के आदेश मान रहे हैं। एजेंसी के फोन आने बंद हो गए हैं। उपनल और पीआरडी से प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में अफसर संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440