भवन निर्माण सूचकांक पर कार्यशाला आयोजित

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। निदेशक अर्थ एवं संख्या देहरादून उत्तराखण्ड सुशील कुमार की अध्यक्षता में आज अर्थ एवं संख्या विभाग के विभागीय कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक एवं भवन निर्माण सूचकांक पर कार्यशाला आयोजित की गयी। वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, स्थानीय निकायों के आंकड़े, ग्रामवार आधारभूत आंकड़े समस्त प्रकार के भाव एवं मजदूरी दरें, जनपद एवं मण्डल स्तरीय प्रकाशन तथा बजट उपयोग आदि की स्थिति की जनपदवार समीक्षा की गयी। साथ ही राष्ट्रीय भवन निर्माण संगठन के अन्तर्गत भवन निर्माण लागत सूचकांक के विगत वर्षों के आंकड़ों का तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण किया गया तथा भावी आंकड़ों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की गयी। कार्यशाला में उप निदेशक अर्थ एवं संख्या गढ़वाल मण्डल टीएस अन्ना, उप निदेशक मुख्यालय रश्मि हलधर, उप निदेशक मुख्यालय दिनेश चन्द्र बडोनी, अर्थ एवं संख्याधिकारी गढ़वाल मण्डल पौड़ी से नलिनी ध्यानी, मण्डल के समस्त जनपदों से अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं अपर सांख्यिकीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440