Haldwani news : समाचार सच, हल्द्वानी। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लोगों को हृदय रोग से सचेत करने और उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए हल्द्वानी के कृष्णा हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर गुरूनानकपुरा में विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस दौरान अस्पताल के कार्डियोलोजिस्ट डा.रमनदीप आहुजा (डीएम) ने हृदय रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया।
आहुजा ने लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए टिप्स दिये। साथ ही शिविर में पेसमेकर लगे लोगों के पेसमेकर की निशुल्क जांच और ईसीजी कराने पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई। इस अवसर पर मरीजांे की लिपिड प्रोफाइल और शुगर की निशुल्क जांच भी की गई। नर्सिंग अधीक्षक डा. रंजना वालिया ने हृदय को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी दी। वहीं हार्ट अटैक आने पर सीपीआर द्वारा मरीज को बचाने के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान अस्पताल के एमडी डा. जेएस खुराना ने कहा कि विश्व हृदय दिवस पर हर साल कृष्णा हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में लोगों को जागरूक किया जाता है।
इस दौरान डा. रंजना वालिया, सुमन बिष्ट, रोशिता सिंह, मोहित कुमार, मंजू जोशी, जसविन्दर कौर, सचिन आर्या, संजय कुमार, हिमांशु लोबियाल,कमलेश मिश्रा, हरि ओम सैनी, मोहित आदि मौजूद थे। निर्मल पाठक द्वारा लिपिड प्रोफाइल और अंशुल शर्मा द्वारा शुगर की जांच की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440