उत्तराखंड के इन 5 जिलों में येलो अलर्ट, आज भारी बारिश होने की संभावना

खबर शेयर करें

Uttarakhand Weather: समाचार सच, देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञानकों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। जरूरी ना हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें।

बता दें कि उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। देहरादून में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रोज ही भारी बारिश हो रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हालात खराब हो रहे है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सख्त भू-कानून को मिली हरी झंडी, धामी सरकार ने पूरी की जनता की मांग

शुक्रवार को भी यहां भूस्खलन के चलते पहाड़ियों से भारी मात्रा में मलबा घरों में घुस गया। लगभग 10 मकान चार से पांच फीट तक मलबे में दब गए। यहां रहने वाले परिवारों ने रात को ही घर छोड़ दिए थे। बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी लोगों ने खाला पर कर रात को दूसरे गांव में शरण ली थी। बार-बार आ रही आपदा के कारण यहां के लोग दहशत में हैं, और रातें भी जागकर कट रही हैं। हल्की सी बारिश होते ही यहां के लोग सहम रहे हैं कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए। मलबे के कारण घरों में सामान खराब हुआ है तो वहीं खेतों में खड़ी फसल भी मलबे में दबकर बर्बाद हो गई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440