समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार, 29 दिसंबर को जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, बारिश, बर्फबारी और शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम का असर और पर्यटक स्थल पर बर्फबारी का आनंद
देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश जारी है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जिससे शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है।
पर्यटन स्थलों पर बढ़ी चहल-पहलः बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
शीतलहर का प्रभावः पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440