कोरोना से जंग लड़ने के लिये आप ने बनाई रणनीति

खबर शेयर करें

कोरोना को हराकर मानेंगे शिशुपाल

समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। उत्तराखंड को कोरोना महामारी से बचाने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से शुरू किए गए हर गांव कोरोना मुक्त अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने पार्टी कार्यालय पैठ पड़ाव रामनगर पर पहुंच एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि करोना की जंग से लड़ती उत्तराखंड की जनता के साथ आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है पार्टी इसे राजनीति से ऊपर उठकर जनकल्याण का कार्य मानती है। रामनगर विधानसभा के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक करोना से लड़ रही जनता को राहत देने के उद्देश्य से ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर, दवाइयां, मास्क समेत अन्य कई जरूरी सामान की किट बनाकर कार्येकर्ताओ को विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत रवाना किया। प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि कोरोना माहमारी से उत्तराखंड की जनता डर के साए में जी रही है। प्रदेश सरकार उसे प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने रावण रूपी करोना को हराकर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री भास्कर जोशी, मीडिया प्रभारी अर्जुन पाल, नवीन नैथानी, सौरव नेगी, अनु शर्मा, सोभन सिंह तड़ियाल, ललित मोहन पांडे, चंदन नेगी, नितिन कंडारी, हुसन तारा, गौरव रावत, बृजेंद्र रावत, मनोज भट्ट, निर्मल पाठक, रवि जोशी, योगेश गोसाई, राजेंद्र जीना आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440