आप ने स्टॉल लगाकर मुफ्त बिजली का सौंपा गारंटी कार्ड

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के मुखिया द्वारा राज्य में सरकार आने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वायदे का जोरों शोरों में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार करने में जुट गये है। इसके लिए उन्होंने आज बुद्ध पार्क में स्टाल लगाया तथा लोगों को गारंटी कार्ड भी वितरित किए।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम चरण वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा-कांग्रेस से आजिज आ चुकी है, अब वह आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा देहरादून में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का जो वायदा किया है, आप सत्ता में आने पर उसे अवश्य पूरा करेगी। नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न पाण्डे डिम्पल ने बताया बुद्ध पार्क में लगे स्टाल में लोगों का पंजीकरण कर 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, पुराने लंबित विद्युत बिल माफ करने, प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने, किसानों को निःशुल्क बिजली देने के गारंटी कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान निधि पंत, तनुजा अवस्थी, सबा, सोनाक्षी, सुनीता देवी, गीता देवी, मोहम्मद रियाज, राजकुमार आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440