कोहरे के दिनों में रेलवे स्टेशन में नहीं करना पड़ेगा इंतजार

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। कोहरे के दिनों में ट्रेनें घंटों लेट होने लगती हैं। इससे यात्रियों को तो दिक्कतें झेलनी ही पड़ती हैं, रेलवे को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। अब की बार कोहरे के दिनों में यात्रियों को रेलवे स्टेशन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इसको लेकर रेलवे ने यात्रियों को ट्रेनों के बारे में रियल टाइम अपडेट्स उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

रेलमंत्री ने ट्वीट से दी जानकारी : रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में एसएमएस सेवा सुविधा को दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। उसमें उन्होंने बताया है कि रेल यात्रियों को रेलवे जल्दी ही एसएमएस भेजना शुरू करेगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। एसएमएस सुविधा से यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर पर ट्रेन के लेट होने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन की लोकेशन, उसके स्टेशन पर पहुंचने का अनुमानित समय भी एसएमएस से बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सुविधाओं से रेलयात्रियों की सहूलियत रू रेलवे ने तय किया है कि रात 11 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक स्पेशल पेट्रोलिंग टीमों को तैनात किया जाएगा। साथ ही ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइसेज लगाए जाएंगे, जिससे ड्राइवर को सिग्नल पोस्ट पर ऑडियो-विजुअल क्यू मिलेगा। रेलवे को उम्मीद है इन सुविधाओं से रेलयात्रियों की यात्रा में सहूलियत होगी और रेल विभाग को भी ट्रेनों के आवागमन को दुरुस्त रखने में सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें -   नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024: उत्तराखंड ने किया शानदार प्रदर्शन, जीते 20 स्वर्ण पदक

रेलवे का होता है आर्थिक नुकसान रू दरअसल ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनें कई-कई घंटे लेट हो जाती हैं। कई बार तो स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि ट्रेनें कैंसल तक करने की नौबत आ जाती है। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को अपनी यात्री कैंसल करनी पड़ती है और अपनी योजना टालनी पड़ती है तो दूसरी तरफ रेलवे को भी काफी आर्थिक नुकसान झेलने को विवश होना पड़ता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440