सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एमडीडीए फ्लैट्स के सामने एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें स्कूटी सवार अभिषेक सहगल (निवासी शक्ति विहार, माजरा) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें प्राइवेट एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि अभिषेक की मौत सड़क हादसे से नहीं, बल्कि गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे के कारण हुई। हादसे के दौरान धागा फंसने से उनकी श्वास नली कट गई, जिससे अत्यधिक खून बहा और उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की कि नायलॉन का धागा गले में गहरे घाव का कारण बना।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

12 दिसंबर की सुबह अभिषेक सहगल अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की ओर जा रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर में एमडीडीए फ्लैट्स के सामने स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -   13 जनवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी और एसपी सिटी ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से बात की और मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440