युवा उक्रांद ने की योजनाओं के तहत कन्याओं को मिलने वाली धनराशि लाभार्थियों के खातों में डालने की मांग, भेजा सीएम को ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। युवा उत्तराखण्ड क्रांतिदल ने हमारी कन्या हमारा अभिमान नामक कन्या धन योजना व अन्य योजनाओं के तहत कन्याओं को मिलने वाली धनराशि उनके खातों में डालने की मांग की है। शनिवार को उक्त मांग को लेकर उक्रांद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में नारेबाजी की और उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रदेश संगठन सचिव उत्तम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि कन्याओं के हित के लिए सरकार की ओर से नंदा देवी कन्या धन योजना 2009 में शुरू हुई थी। इसके बाद हमारी कन्या हमारा अभिमान नामक योजना 2014 से शुरू की गई। इसके तहत कन्याओं के खाते में सरकार की ओर से कुछ धनराशि डाली जाती है। इसका लाभ लंबे समय से करीब 11 हजार से अधिक कन्याओं को नहीं मिल सका है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कन्याओं के खाते में योजनाओं का पूर्ण भुगतान करने के बाद ही दूसरी योजनाएं शुरू की जाएं। ज्ञापन में यह कहा गया है कि कई कन्याओं के खातों में तो 2013 की धनराशि भी नहीं आई है। जबकि उसके बाद के कई खातों में राशि डाल दी गई है। ऐसी अनियमितता से इस योजनाओं के लाभार्थी लोग खासा परेशान हैं। उन्होंने शीध्र ही इस समस्या का निस्तारण करने की मांग की है।
ज्ञापन में देने वालों में मुख्य रूप से महिला नगर अध्यक्ष काजल खत्री, महानगर अध्यक्ष एवं पार्षद रवि वाल्मीकि, वंदना पंत, कविता पाण्डे, दीपा बिष्ट, रीना बोरा, हेम पाण्डे, मनोज नेगी सहित मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440