समाचार सच, हल्द्वानी। सम्पत्ति का लालच इंसान को इतना नीचे गिरा देता है कि उसे अपने और पराए में भी फर्क नजर नहीं आता ऐसा ही एक वाकया आज पुलिस के पास आया जिसमें एक मां ने अपने छोटे पुत्र पर जबरन घर में घुसकर मारपीट कर उसे व उसके बड़े पुत्र को निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में रामचमेली अरोरा पत्नी स्व. सुभाष अरोरा निवासी गली नं2 हनुमान मन्दिन मल्ला गोरखपुर ने कहा है कि उसने वर्ष 2021 में अपने छोटे पुत्र जितेंद्र अरोरा उर्फ शम्मी को बेदखल कर दिया था। आरोप है कि अब वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है। इसके चलते वह घर में घुस गया और उसे व उसके बड़े पुत्र को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके चलते वह किराए में रहने को विवश हैं। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440