समाचार सच, देहरादून/लक्सर। नशे की हालत में बाइक चला रहे दो युवकों ने सड़क पर पैदल चल रही एक बच्ची और उसकी दादी को टक्कर मार दी। हादसे में चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद लोगों ने बाइक सवार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केशव नगर की है। रविवार शाम को हरिओम शर्मा की पत्नी शांति देवी अपनी 4 वर्षीय पोती सृष्टि को घुमाने के लिए बाहर निकली थीं। सोसायटी मार्ग स्थित डेयरी के पास रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने बच्ची और उसकी दादी को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की स्पीड बहुत तेज थी, और दोनों युवक नशे की हालत में थे। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची लक्सर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची और उसकी दादी को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हरिद्वार के भूमानंद अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने सृष्टि को मृत घोषित कर दिया। दादी शांति देवी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है। लक्सर पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उन्होंने सड़क पर नशे में वाहन चलाने वाले युवाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस से सख्त चेकिंग अभियान चलाने की अपील कर रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440