उत्तराखण्ड से किशोरी को भगा ले गया युवक, हिमांचल में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड से एक युवक किशोरी को बहला-फुसला हिमांचल ले गया। जहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर दर्ज मुकदमा पर कार्रवाई करते हुए सहसपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Ad Ad

सहसपुर थाने में दी तहरीर में एक महिला ने बताया कि 13 मार्च को दानिश नाम के युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ हिमाचल प्रदेश के पांवटा ले गया। बताया कि आरोपी ने वहां उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। फिर वह उसे छोड़कर फरार हो गया। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को फोन कर गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें -   विकास की नई इबारत लिखने को तैयार ‘रामड़ी आनसिंह पनियाली सीटः उमा निगल्टिया की दावेदारी से पंचायत चुनाव में बढ़ा रोमांच

बताया कि दानिश की मां ने भी उनकी बेटी के साथ मारपीट की। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट और अपहरण से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि आरोपी सहसपुर स्थित अपने घर आया हुआ है। उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440