अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, बनभूलपुरा क्षेत्र में बढ़ाई चौकसी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद भर में अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने स्लाटर हाउस से लगभग 10 मीटर आगे गोला पुल की ओर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी में युवक के पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।

गिरफ्तार युवक की पहचान फैजान अली पुत्र मोहम्मद सदीक, निवासी मोहम्मदी मस्जिद वाली गली, इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 184/2025, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   हरेला पर्व पर रुद्रपुर में लगा हरियाली का मेला, डॉ. आशुतोष पन्त ने किया सघन वन लगाने का प्रस्ताव

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम कांस्टेबल मोहम्मद यासीन, लक्ष्मण राम रहे।

पुलिस का कहना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान और संदिग्धों पर पैनी निगरानी लगातार जारी रहेगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440