समाचार सच, हल्द्वानी। टीपी नगर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया हैै।
टीपीनगर चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्राइमरी स्कूल के पास एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मार दिया। जहां संदिग्धावस्था में खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे पीछा कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम रिजवान खान उर्फ चीपड़ पुत्र अफसर खान निवासी इन्द्रानगर बरसाती नाले के पास बनभूलपुरा बताया है। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440