एक किलो छःसौ पचास ग्राम चरस के साथ दबोचा युवक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने एक युवक को लाखों रूपए की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल दिया गया है।

जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वाहन संख्या यूके 04 टीबी-2389 संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई। हैड़खान मोटर मार्ग पर वन विभाग के पास पुलिस ने वाहनों की चैकिंग करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद हैड़ाखान मार्ग से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोक कर वाहन में बैठे लोगों की जामा तलाशी ली गयी तो एक युवक के पास से 1.650 ग्राम चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

पूछताछ में युवक ने अपना नाम युगल गोस्वामी पुत्र स्व. पुत्र डूंगर गिरी गोस्वामी निवासी जय दुर्गा कालोनी हल्द्वानी बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस देवली गांव के एक व्यक्ति से लेकर आया है। पुलिस ने वाहन चालक के साथ ही उसमें बैठी सवारियों को हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440