समाचार सच, हल्द्वानी। नवयुवक संघ द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना के साथ गणेश महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की।
नवयुवक संघ द्वारा शोभायात्रा का शुभारम्भ कर गायत्री मंदिर समता आश्रम गली से प्रारम्भ किया जिसमें बैंड बाजों की धुन पर भगत भगवान श्री गणेश आराधना में मग्न हो नाचते गाते हुए चल रहे थे। हिमालय फार्म स्थित कार्यक्रम स्थल पर पंडित द्वारा मूर्ति स्थापना करायी गयी।
संध्याकालीन कार्यक्रम की शुरुआत रमेश पलड़िया एण्ड पार्टी द्वारा के तत्ववाधान में संगीतमय सुन्दरकांड के साथ प्रारम्भ की गयी। सुन्दर कांड के पश्चात भजन, कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया। अंत में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान नवयुवक संघ के सभी कार्यकर्ता व क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440