समाचार सच, हल्द्वानी। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से अवसाद में था और कुछ दिनों में वह नौकरी के लिए विदेश जाने वाला था। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष भट्ट यहां मुखानी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था और नौकरी करने के लिए विदेश जाने वाला था। मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद मनीष अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार की सुबह चचेरा भाई उसे चाय देने गया तो कमरा अंदर से बंद था। चचेरे भाई ने आवाज लगाई, लेकिन मनीष की ओर से कोई प्रतिक्रिया ना आने पर उसे शंक हुआ उसने अंदर झांक कर देखा तो मनीष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा था। परिजनों ने शीघ्र ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के अनुसार चार वर्ष पहले मनीष के पिता की मौत हो चुकी है।
इधर मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मनीष नाम के युवक ने संदिग्ध परिस्थियों में आत्महत्या कर ली है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता चल पायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440