समाचार सच, देहरादून। बेरोजगारी एवं बढ़ती महंगाई को लेकर गुरूवार को भारी संख्या में युवा कांग्रेस ने विधानसभा कूच किया। इस दौरान रिस्पना पल के समीप कांग्रेसियों ने हंगामा किया। वे बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और पुलिस के साथ धक्का मुक्की की।


विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेसी पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ते दिखे। कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस का सुरक्षा चक्र तोड़ते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। पुलिस विभाग को आशंका यही की कम संख्या में ही कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचेंगे, लेकिन भारी संख्या में पहुंचे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुलिस का सुरक्षा चक्र तोड़ दिया और सब के सब बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। इस दौरान काफी देर तक पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। काफी गहमा गहमी का माहौल बना।
युवा कांग्रेस के कूच में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना था कि सरकार युवाओं की घोर अनदेखी कर रही है। सरकारी नौकरी के आवेदन अब शुरू किए जा रहे हैं। साढ़े चार साल तक सरकार सोयी रही। बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के लिए पुलिस आतुर दिख रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440