ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बिहार चंपारण का रहना वाला था मृतक

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। यहां रायवाला योग नगरी रेलवे स्टेशन के बीच बिहार चंपारण का रहने वाले एक युवक की हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद रेलवे और सिविल पुलिस ने संयुक्त रूप से मृतक के शव को रेलवे पटरी से बाहर निकाला है। शव को सिविल पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के कारण ट्रेन योग नगरी स्टेशन पर आधे घंटे की देरी से पहुंची

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणीः हल्की बारिश और कोहरा होने की संभावना

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन हावड़ा से चलकर योग नगरी स्टेशन आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस वीरभद्र स्टेशन से छूटकर जब योग नगरी स्टेशन की ओर आ रही थी, तभी कुछ दूरी पर ही एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव पटरी के बीच में आने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने ट्रेन को रोका। सूचना मिलने पर आरपीएफ और सिविल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह पुलिस ने बमुश्किल शव को पटरी से बाहर निकाला। शिनाख्त के लिये तलाशी लेने पर युवक के कपड़ों की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसके आधार पर युवक की पहचान रामविलास राम पुत्र जंगली राम निवासी चंपारण बिहार के रूप में हुई है। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुरः सुमित हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी समेत चार गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440