उधमसिंह नगर जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, यहां मिला खून से लथपथ शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। उसका शव सड़क किनारे खून से लथपथ बरामद हुआ। युवक सीने में गोली लगी हुई थी और सिर पर भी घाव के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी हिंसा मामलाः हाईकोर्ट ने 22 और आरोपियों को दी जमानत

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बिरिया मझोला सेकेंड स्थित फास्ट फूड दुकान के पास एक युवक का खून से लथपथ शव ‌मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दिनेश चंद्र निवासी बिरिया मझोला के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पूर्व ही हिसार से घर आया हुआ था। वह हिसार में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर तैनात था।

बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन जब वह रातभर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सुबह उसकी तलाश की। कुछ देर बाद परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली। घटना कर सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440