समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में और टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (THSC) के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या सोसायटी ने प्रशिक्षण सहयोगी की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नवीन वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ इसकी शुरुआत की। अपने संबोधन में वर्मा ने युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में स्वरोजगार और विकास के लिए प्रेरित किया। साथ ही, लोहाघाट डिग्री कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने वर्चुअल सत्र के जरिए प्रतिभागियों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान किया, जो उनके भविष्य के लिए कारगर साबित होगा।
उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूनम चंद ने भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने इस पहल की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की।
यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुभवी ट्रेनर नरेश रावत की देखरेख में आयोजित होगा, जिसमें 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का लक्ष्य कुशल टूर मैनेजर तैयार कर उत्तराखंड में पर्यटन को और सशक्त बनाना है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440