बगैर हेलमेट वाहन चला रहे युवकों ने की दरोगा से अभद्रता व मारपीट

खबर शेयर करें

Youths driving without helmets abused and assaulted the inspector

Ad Ad

समाचार सच, हल्द्वानी। कभी – कभी किसी दूसरे को अच्छी सीख देना भी भारी पड़ जाता है। अगर कोई व्यक्ति किसी के हित के लिए कोई बात कहता है तो वह उसकी अच्छाई ही होती है लेकिन सामने वाला उसे गलत समझता है। ऐसा ही एक वाकया आज नगर में हुआ। जहां पुलिस के दरोगा ने बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे दो युवकों को रोक चालानी कार्रवाई करते लगे तो उन्होंने दरोगा के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -   ११ मई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बनभूलपुरा थाने में तैनात दरोगा मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती शाम ताज चौराहा के पास चेकिंग कर रही थी। इस बीच बाइक संख्या यूके04एडी-3995 पर बिना हेलमेट आ रहे दो युवकों को रोका गया तो चालक अभद्रता पर उतारू हो गया। इतना ही नहीं उसने दरोगा को चालान करने से भी रोक लिया। आरोप है कि इस बीच आरोपी अनस पुत्र जफर अहमद निवासी किदवई नगर ने दरोगा की नेम प्लेट खींच ली और हाथापाई पर उतारू हो गया। जिसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेेश किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440