पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर 12 तक पिथौरागढ़ में रहेगा जीरो जोन, यह होगा नया यातायात प्लान

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए पुलिस ने नया यातायात प्लान जारी किया है। आज से शहर में नया यातायात प्लान लागू हो जाएगा, यह आगामी 12 अक्तूबर तक लागू रहेगा। उक्त जानकारी एसपी लोकेश्वर सिंह ने दी है।

पुलिस द्वारा जारी नया यातायात प्लानः
चंडाक मार्ग से आने वाले सभी वाहनों को गैस गोदाम से आगे आवाजाही नहीं करने दी जाएगी। लोनिवि गेस्ट हाउस के पास ही सभी वाहन पार्क किए जाएंगे। जाजरदेवल मार्ग से नगर में प्रवेश करने वाले वाहन भी ग्रीफ बैंड के बजाए देवसिंह मैदान में पार्क होंगे। इसके अलावा पुलिस ने वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान के लिए अलग से यातायात प्लान बनाया है।

12 अक्तूबर को वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान खांकर गांव से आने वाले वाहन जाजरदेवल की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। धारचूला रोड से आने वाले कोई भी वाहन पंडा बाइपास से संग्रहालय के लिए आवाजाही नहीं करेंगे। सभी वाहन रई से सिल्थाम होते हुए वाया घंटाकरण, अप्टैक तिराहा होते हुए जीआईसी और डिग्री कॉलेज मैदान में पार्क किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा, सवारियों से भरा वाहन पलटा, 13 घायल

झूलाघाट मार्ग से आने वाले वाहन वीवीआईपी कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व तक यात्रियों को देवसिंह मैदान तक लाएंगे। बाद में आर्मी सप्लाई डिपो गेट से नीचे चौसर वाली सड़क में खाली जगह पर वाहन स्वामी वाहन पार्क करेंगे। घाट मार्ग से आने वाले सवारी वाहन देव सिंह मैदान पर पार्क होंगे। भारी वाहन धारी-धमौड़ के समीप पार्क किए जाएंगे।
पंडा बाईपास से डीआरडीओ, एपीएस तिराहे से आर्मी सप्लाई गेट, जाखनी तिराहे से पुराने कैरोसीन डिपों पर सड़क बंद होगी। अप्टैक तिराहा से गुप्ता तिराहा व टकाना तिराहा की ओर जीरो जोन रहेगा। पूल्ड आवास कॉलोनी में भी पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध रहेगा। विकास भवन-जगदम्बा कॉलोनी, विकास भवन-चन्द तिराहा-विजडम तिराहा जीरो जोन रहेगा।
रोडवेज स्टेशन तिराहे के सभी टैक्सी वाहन, केएमओयू स्टेशन पर पार्क होने वाले सभी वाहन देव सिंह मैदान में पार्क होंगे। टकाना तिराहा, कलक्ट्रेट (गोल चक्कर), चन्द तिराहा जीरो जोन रहेगा। यहां मीडिया पार्किंग रहेगी। वीआईपी मंत्री, सांसद, विधायकों के वाहनों की पार्किंग आकाशवाणी केन्द्र के फील्ड में होगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को रौंदा, चार की मौत

कार्यक्रम समाप्ति के दो घंटे बाद उक्त भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने दिया जाएगा। बड़ावे रोड से आने वाले वाहन भी वीवीआईपी कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व तक देव सिंह मैदान पर पार्क होंगे। बाद में आने वाले वाहन एशियन एकेडमी से 50 मीटर पूर्व चौड़ी सड़क पर पार्क किए जाएंगे। पौण, बजेठी से आने वाले सभी वाहनों को जीआईसी व डिग्री कॉलेज में पार्क किए जाएंगे।

Zero zone will remain in Pithoragarh till 12th due to PM Modi’s proposed visit, this will be the new traffic plan

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440