समाचार सच, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में रसेल की 13 गेंदों में 48 रनों की नाबाद तूफानी पारी के चलते केकेआर ने आरसीबी को 5 गेंद शेष रहते ही 5 विकेटों से मुकाबला हरा दिया है। ये आरसीबी को मिली लगातार पांचवीं हार है। इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में कप्तान कोहली कमाल की लय में दिखे और विराट ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं, डिविलियर्स की 63 रनों की शानदार पारी के दम पर आरसीबी ने केकेआर को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन क्रिस लिन और उथप्पा के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई लेकिन एक समय पर ये मैच पूरी तरह से आरसीबी की पकड़ में आ गया था लेकिन रसेल की 13 गेंदों में नाबाद 48 रनों की तूफानी पारी के चलते केकेआर ने इस मैच को 5 गेंद शेष रहते ही जीत लिया और आरसीबी को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440