कांग्रेस गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी : राहुल गाँधी

खबर शेयर करें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हम भी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे लेकिन यह स्ट्राइक गरीबी पर होगी। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि 21वीं सदी में कोई 12 हजार से कम कमाए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आश्वासन दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेंगे।

साथ ही उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि राज्य की पार्टियों ने विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को ‘आक्रामकता’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष नहीं उठाया। यूपीए ने पांच साल पहले राज्य के बंटवारे के वक्त इसका वादा किया था।
आंध्र प्रदेश में पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने एक रैली में कहा कि न्यूनतम आय (न्याय) योजना का उनका वादा एक ‘अहिंसक हथियार’ है जो अत्यंत गरीबों के उत्थान के लिए उपयोग होगा। राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ 11 अप्रैल को होने हैं। गांधी ने कहा कि जहां मोदी ने ‘गरीबों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की’ वहीं उनकी पार्टी गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेगी।

कांग्रेस आंध्र प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है। उन्होंने मोदी पर दो भारत बनाने का आरोप लगाया – एक ‘अनिल अंबानी और मेहुल चोकसी जैसे’ अमीरों के लिए और दूसरा गरीब किसानों, मजदूरों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए।
राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा विचार एकजुट भारत बनाने का है जहां हर कोई खुश हो। मोदी दो भारत बनाना चाहते हैं… इसलिए हमने 2019 में तय किया है कि कांग्रेस गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440