केकेआर ने बरकरार रखी जीत की लय, पंजाब को 28 रनों से हराया

खबर शेयर करें

आईपीएल के 12वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए पंजाब को 28 रनों की करारी शिकस्त दी है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । वहीं जब केकेआर के बल्लेबाज मैदान में उतरे तो पहले नारायण ने कुछ तूफानी शॉट खेले लेकिन वो जल्दी आउट हो गए। इसके बाद राणा औऱ उथप्पा के बीच एक शानदार साझेदारी हुई और दोनों ने अर्धशतक बनाया। वहीं, रसेल के तूफानी 48 रनों के दम पर केकेआर ने पंजाब को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में सभी को उम्मीद थी कि गेल एक तूफानी पारी खेलेंगे लेकिन गेल का बल्ला भी खामोश रहा वहीं, केएल राहुल 1 रन ही बना सके और इस मैच में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। मयंक अग्रवाल और मिलर ने अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन पंजाब की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 191 रन ही बना सकी। इस तरह से केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है और पंजाब अपनी लय को बरकरार नहीं रख सका।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440