चेन्नई ने पंजाब को 22 रन से हरा दिया

खबर शेयर करें

समाचार सच, आईपीएल के 18वें मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। इस मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने पंजाब को लगातार तीसरे मुकाबले में हराया। उसे पिछली हार 2012 में मिली थी। चेन्नई ने पहले 20 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रविचंद्रन अश्विन की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। वहीं, पंजाब को एक स्थान का नुकसान हुआ। वह अब चौथे स्थान पर पहुंच गया।

पंजाब के लिए सरफराज खान ने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 67 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 55 रन की पारी खेली। राहुल-सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। हरभजन ने गेल-मयंक को अपने पहले ही ओवर में आउट किया। स्कॉट कुगलाइन ने दो और दीपक चाहर ने एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। इस सीजन में यह उनका पहला मैच है। उन्होंने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। डुप्लेसिस-वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 23 गेंद पर 37 रन की पारी खेली।धोनी ने चौथे विकेट के लिए रायडू के साथ 60 रन जोड़े। रायडू ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। शेन वॉटसन ने 26, अंबाती रायडू ने 21 और सुरेश रैना ने 17 रन बनाए। पंजाब के लिए तीनों विकेट कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने लिए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440