योगी ने कसा तंज : मोदी के भय से प्रियंका गांधी को आये प्रभु याद

खबर शेयर करें

समाचार सच,लखनऊ । 
लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के मंदिरों में जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने तंज कसा है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के भय से प्रियंका गांधी को ईश्‍वर और प्रभु याद आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दाखिल करके कहा था कि राम और कृष्‍ण का अस्तित्‍व नहीं है। 

सीएम योगी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि उन्‍हें इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी ने कम से कम प्रियंका गांधी को ईश्‍वर में विश्‍वास करने के लिए मजबूर कर दिया। योगी ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हम दुर्योधन की मूर्ति लगाएंगे। तो सोच जिसकी जितनी होगी, उतना ही करेगा। मैं राहुल गांधी की बात कर रहा हूं। नकल के लिए भी अकल चाहिए।’ 

यह भी पढ़ें -   ‘यागी’ तूफान का इन शहरों में दिखेगा असर, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

यह पूछे जाने पर कि राहुल-प्रियंका गांधी की कांग्रेस और एसपी-बीएसपी में कौन ज्‍यादा चुनौतिपूर्ण है, इस पर योगी ने कहा, ‘वर्ष 2017 में प्रियंका गांधी दो लड़कों (राहुल गांधी-अखिलेश यादव) को साथ लाई थीं। लोगों ने खारिज कर दिया। चाहे वह बुआ-बबुआ का हो या भाई-बहन का, उत्‍तर प्रदेश की जनता जानती है असलियत।’ 

यह भी पढ़ें -   ‘यागी’ तूफान का इन शहरों में दिखेगा असर, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

उन्‍होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी 74 से अधिक सीटें यूपी में जीतने जा रही है। राहुल गांधी के केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने पर योगी ने कहा, ‘यदि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ते हैं तो यह अमेठी का अपमान है। यह वह सीट है जिसकी देखरेख चार पीढ़‍ियों से राहुल गांधी का परिवार कर रहा है। राहुल का अब अमेठी पर नियंत्रण नहीं है। वह अब सुरक्षित रास्‍ता ढूंढ रहे हैं।’ 

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440