यहां पकड़ी गयी 1.80 कुंतल पॉलिथीन, 25 हजार का जुर्माना

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। नगर निगम की लाख सख्ती के बावजूद तीर्थनगरी में अन्य स्थानों से पॉलिथीन पहुंच रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते नगर निगम प्रशासन ने 10 नगों में रखे गए 1.80 कुंतल पॉलिथीन जब्त की। दुकानदार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।
सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया वह टीम के साथ चंद्रभागा क्षेत्र में हरेला पर्व के तहत पौधरोपण कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि आईएसबीटी रोड पर एक दुकानदार में कई कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथीन कट्टों में भरकर खाली प्लॉट में रखी है। सूचना पर जब नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो पॉलिथीन रखने वाला दुकानदार भी मौके पर आ गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 10 बोरों में रखी गई एक कुंतल 80 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त की गई। जब्त किए गए पॉलिथीन को नगर निगम के स्टोर में रखवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी पॉलिथीन का प्रयोग करेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। पॉलिथीन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। यदि कहीं पॉलिथीन का प्रयोग हो रहा हो तो शहर का कोई भी नागरिक नगर निगम कार्यालय के टोल फ्री नंबर सूचना दे सकता है। कार्रवाई के दौरान विनोद कुमार सुपरवाइजर, अजय कुमार आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440