प्रदेश में मिले आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। आज दोपहर तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 727 हो गई है। वहीं इनमें से 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज देहरादून के सात और टिहरी के चार लोगों में कोरोना संक्रमण मिला। देहरादून के ये सातों मरीज संक्रमित आढ़ती से संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं टिहरी के चारों मरीज महाराष्ट्र से आए हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इन मामलों की पुष्टि की है।

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया। शुक्रवार को देहरादून समेत 11 जिलों में 208 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।नैनीताल जिले में 85 संक्रमित मरीज मिले। इसमें 80 लोग गुरुग्राम और दिल्ली से ट्रेन से आए थे। अन्य पांच संक्रमित मरीज दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रामपुर से आए थे। देहरादून जिले में 64 संक्रमित मरीज मिले। इनमें क्वारंटीन किए गए 48 लोगों में संक्रमण मिला। जबकि दो मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ा है। राज्य में कुल संक्रमित मामलों के 80 प्रतिशत मरीज एक सप्ताह में मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 13 हजारा से ज्यादा लोगों को संस्थागत क्वांरटीन किया है।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

वहीं देहरादून जिलाधिकारी डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों को क्वांरटीन सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी ठहरे लोगों से फीड बैक लें। अगर कहीं कोई समस्या या कमी हो तो तत्काल उसका निस्तारण करें। देवप्रयाग में शुक्रवार को क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति ने भोजन देने आई पत्नी के साथ मारपीट की तो वहीं दुबई से पहुंचे एक व्यक्ति ने क्वारंटीन होने के बजाय अपने गांव पहुंच कर शराब पीकर हुड़दंग किया। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ लॉकडाउन, क्वारंटीन और सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन के आरोप में मुकदम दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -   अधिकमास ज्येष्ठ माह 2026: नवसंवत्सर में इस बार करीब दो माह के ज्येष्ठ मास का संयोग तीन वर्षों के बाद आया है
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440