गुलदार के हमले से 11 साल के बच्चे की मौत, गौशाला के बाहर खेल रहा था मासूम कंचे

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में गुलदारों के आतंक से लोग दहशत में हैं। उत्तराखंड के पौड़ी में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत ग्वाड़ में गुलदार ने एक 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बुरी तरह घायल बच्चे को अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में दादा-दादी दिवस की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के ग्राम पंचायत ग्वाड़ की है। यहां गौशाला के बाहर खेल रहे बच्चे पर गुलदार झपट गया। बताया जा रहा है कि ग्वाड़ में बच्चे गोशाला के समीप कुछ बच्चे कंचे खेल रहे थे। तभी कंचे की एक गोली झाड़ियों में चली गई। जिसे लेने के लिए अंकित सिंह (11) पुत्र राकेश सिंह गोली लेने गया।

यह भी पढ़ें -   दो भाइयों की हरकत से कोतवाली में मचा हड़कंप, पुलिस पर मारपीट का आरोप

तभी झाड़ी में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। साथी बच्चों के शोर मचाने पर परिजन भी पहुंचे और घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी व्याप्त है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440