समाचार सच, हल्द्वानी/चोरगलिया। 19 आमखेड़ा-चोरगलिया-गौलापार क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य पद की निर्दलीय प्रत्याशी और वर्तमान ग्राम प्रधान लीला बिष्ट के समर्थन में आयोजित महारैली में उमड़ी जनसैलाब ने सियासी समीकरणों को हिला कर रख दिया। जनता का अपार समर्थन देखकर लीला बिष्ट भावुक हो उठीं और हाथ जोड़कर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह भीड़ नहीं, हमारे विकास कार्यों पर जनता का भरोसा है। मेरे और मेरे पति अर्जुन बिष्ट के कार्यकाल में जिस ईमानदारी और समर्पण से क्षेत्र की सेवा की गई, उसी का परिणाम है ये प्यार।
लीला बिष्ट ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि 28 जुलाई को कलम-दवात पर मोहर लगाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की हर गली-मोहल्ले से मिल रहे भारी समर्थन से उत्साहित लीला ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि नहीं, आपकी बेटी और बहन के रूप में हमेशा आपके सुख-दुख में साथ रही हूं और आगे भी रहूंगी।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट बोले- मैं नेता नहीं, इस क्षेत्र का चौकीदार हूं
प्रत्याशी लीला बिष्ट के पति अर्जुन बिष्ट ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम राजनीति करने नहीं, सेवा करने आए हैं। मैं अपने क्षेत्र का चौकीदार हूं, और जनता के हक की लड़ाई के लिए हमेशा मैदान में रहूंगा।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ठोस काम हुआ है, और यही वजह है कि आज जनता फिर से आशीर्वाद देने के लिए उमड़ पड़ी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440