उत्तराखंड में रविवार की शाम को 19 और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 317

खबर शेयर करें

दो दिन में नैनीताल जनपद में 117 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में रविवार की शाम होते-होते 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गये हैं। ज्ञात हो कि दिन में आयी स्वास्थ्य बुलेटिन की आयी रिपोर्ट में 54 संक्रमित मरीज निकले थे। लेकिन शाम को एक और आयी रिपोर्ट में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने से राज्य में रविवार को 73 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 317 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें -   काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग 17 से 25 अक्टूबर तक इस अवधि में रहेगा बंद, ये है वजह…

अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश 943 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 1120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 58 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन तीनों की ही मौत का कारण कोरोना नहीं था। अन्य कारणों से मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नकली नोट गिरोह मामले से जुड़े तीन और सदस्यों को किया गिरफ्तार, पकड़े के आरोपियों के यूपी और राजस्थान से कनेक्शन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, आज आए मामलों में अल्मोड़ा में पांच, चमोली में आठ, चंपावत में एक, देहरादून में 11, नैनीताल में 32, पौड़ी में एक, टिहरी में तीन , बागेश्वर में दो और ऊधमिसंह नगर में नौ मामले सामने आए हैं। वहीं, एक मामला निजी लैब में पॉजिटिव पाया गया है। इधर दो दिन में नैनीताल के अंदर 117 केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440