डॉ0 अंकिता हैल्थ केयर सेंटर द्वारा आयोजित शिविर में 200 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य, दी सलाह

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विश्व फिजियोथैरपी दिवस के अवसर पर डॉ0 अंकिता हेल्थ केयर सेंटर (Dr. Ankita Health Care Center) द्वारा तथा लैब कोरप डाइगनोस्टिक के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान लागों ने फ्री ब्लड शुगर और यूरिक एसिड, बीपी और वजन का भी फ्री चेकअप करवाया।

कालाढूंगी रोड मुखानी आदर्श नगर गली नं0-1 स्थित डॉ0 अंकिता हैल्थ केयर सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सक जनरल फिजिशियन डॉ0 पी0के0 कुच्छल, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ0 अंकिता चांदना, फिटनेस डाइट कंसलटेंट डाइटीशियन रितु चांदना, श्रीमती आकांक्षा मेहता (प्रोफेशनल पीजी डिप्लोमा, वीएलसीसी, दिल्ली) मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेखा चांदना आदि चिकित्सकों ने करीब 200 मरीजों की बीमारियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया।

यह भी पढ़ें -   पंतनगर में सीएम धामी बोले- किसान ही भारत की असली ताकत, 5 हजार किसानों के बीच गिनाईं सरकार की बड़ी उपलब्धियां

इस शिविर में मरीजों ने हड्डी-जोड़ संबंधी, मांसपेशियों, नसों एवं न्यूरो संबंधी, डाइट, वजन, पेट, एलर्जी व स्किन, हेयर एण्ड ब्यूटी संबंधी जैसी बीमारियों के लिए जांच परामर्श लिया। चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। शिविर में मरीजों के पंजीकरण के साथ ही ब्लड शुगर और यूरिक एसिड, बीपी विभिन्न जांचें निशुल्क की गईं।

सेंटर (फिजियोथेरेपी, स्लिमिंग और फिटनेस सेंटर) की प्रबंधक एमपीटी ऑर्थाे डॉ0 अंकिता चांदना ने शिविर में चिकित्सकों, समस्त स्टाप समेत सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया और विश्व फिजियोथैरपी दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ0 अंकिता हैल्थ केयर सेंटर (Dr. Ankita Health Care Center) समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है और आने वाले समय में भी इस तरह के स्वास्थ्य सेवाएं हमारा सेंटर देता रहेगा।

यह भी पढ़ें -   वंदे मातरम” के 150 वर्षः सेना बैंड और गायकों की प्रस्तुति से गूंजा हल्द्वानी, देशभक्ति के रंग में डूबा जनपद

शिविर के समाप्ति पर डॉ0 अंकिता हैल्थ केयर सेंटर द्वारा विश्व फिजियोथैरपी दिवस पर केक काटा और सभी को बधाई दी। इस मौके पर सभी चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे। शिविर को देवभूमि फार्मेसिस्ट, वासुधैव कुटुम्बकम जनहित फॉउडेशन एवं मरियम कालेज के विद्यार्थी समेत बालेटियर निधि समेत आदि का विशेष सहयोग रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440