
समाचार सच, देहरादून। असहाय जन कल्याण सेवा समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र की 60 निर्धन महिलाओं के सम्मान के लिये कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत भवन तहसील चैक देहरादून में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मधु चैहान ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती बलवीर नौटियाल अध्यक्ष असहाय जन कल्याण सेवा समिति द्वारा की गई।





श्रीमती बालवीर नौटियाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि समिति निरंतर निर्धन महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण करवा कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करती रहती है। इसी कड़ी में आज महिला सम्मान के अवसर पर सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 60 महिलाओं को सम्मानित किया गया। समिति के उपाध्यक्ष सरदार सेवा सिंह मथारू सहित समिति के अन्य सदस्य कोषाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा, सैकेटरी श्रीमती राखी अग्रवाल, श्रीमती मुक्ता जोशी, श्रीमती स्वर्ण चमोला , सुश्री मंजू बलोदी ने सामूहिक रूप से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संस्था निर्धन महिलाओं के प्रति समर्पण भाव से कार्य करती रहेगी।
समिति द्वारा करोना काल में संस्था द्वारा सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को ही मास्क बनाने का कार्य देकर ऐसे संवेदनशील समय में उनको रोजगार देने का प्रयास भी किया गया था।
60 outstanding poor women honored on the occasion of International Women’s Day

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440