ग्रामीण क्षेत्रों में 6057 होम व 2569 लोग संस्थागत क्वारंटीन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉक डाउन-4 के बीच बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों की घर वापसी का क्रम जारी है। ऐसे लोगों को आवश्यक रूप से होम व संस्थागत क्वारंटीन किया जा रहा है। क्वारंटीन किए गए लोगों की निगाहबंदी के साथ ही नियमित तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। इसके अलावा गाइड-लाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही का भी प्रावधान निर्धारित किया गया है।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉक डाउन के बीच बड़ी संख्या में लोग जहां-तहां फंस गये थे। समय बीतने के साथ-साथ उनकी घर वापसी का क्रम शुरू हुआ। जो लॉक डाउन-4 में भी जारी है। बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेशों से लोग उत्तराखंड लाये जा रहे हैं। इसके लिए ट्रेन,बसों व निजी वाहनों की मदद ली जा रही है। लेकिन ऐसे लोगों के लिए होम व संस्थागत क्वारंटीन होना ‌अनिवार्य किया गया है।प्रशासनिक जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 8626 प्रवासी आ चुके हैं। जिनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 6057 होम व 2569 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है। विकास खण्ड धारी के 41 ग्राम सभाओं में 251 प्रवासी आये हैं, जिनमें से 166 प्रवासियों को होम कोरेन्टीन व 85 को संस्थागत क्वारंटीन किया गया हैै। इसी तरह ब्लॉक रामनगर के 53 ग्राम पंचायतों मे 1564 प्रवासी आये हैं, जिनमें से 1439 को होम क्वारंटीन व 125 प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया हैै। इसी तरह हल्द्वानी ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों मेें 1385 प्रवासी आये हैं। जिनमें से 1265 होम व 120 प्रवासियों को संस्थागत, बेतालघाट ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों 2087 प्रवासियों में से 1150 होम व 937 संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।

यह भी पढ़ें -   पर्याप्त समय में दीपावली की साफ सफाई कैसे करें शुरू, जानें टिप्स

जबकि ओखलकांडा ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों मे 1054 प्रवासियों में से 566 होम व 488 प्रवासी संस्थागत क्वारंटीन, रामगढ़ ब्लॉक के 59 ग्राम पंचायतों में पहुंचे 786 प्रवासियों में से 382 होम व 404 संस्थागत क्वारंटीन, कोटाबाग ब्लॉक में 56 ग्राम पंचायतों में 1051 प्रवासियों में से 699 होम व 352 संस्थागत तथा भीमताल ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों में पहुंचे 699 प्रवासियों में से 556 होम क्वारंटीन व 143 प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटीनकिया गया है। इस बावत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम व संस्थागत क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण, स्कैनिंग, सर्वलांस व होम क्वारंटीन पर पैनी नजर रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग की आइडीएसपी की टीमों के साथ ही वीआरटी व सीआरटी टीमे लगाई गई हैं। जो अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर क्वारंटीन प्रवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सर्वलांस व कोरेन्टाइन की सूचनाएं कन्ट्रोल रूम में नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन देती है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों से कोरेन्टीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा जो कोरेन्टीन प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करता पाया जायेगा उन पर एफआईआर करते हुये सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें -   दीपावली 2024: दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर 20224 की, कब की है? जानें शास्त्र सम्मत सही तारीख
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440