समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी से लापता नाबालिग छात्रा से दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पांच युवकों ने दिल्ली के एक होटल में बारी-बारी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले के आरोपी महाराष्ट्र और दिल्ली के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती है। उसके पिता ने क्षेत्र के थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर शिकायत की थी कि चार अक्तूबर को उसकी बेटी स्कूल के लिए निकली, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। पुलिस ने जब ढूंढ खोज शुरू कि तो पता चला कि वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन से चली गई है। पुलिस ने पांच दिन पहले उसे दिल्ली से बरामद किया।
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि पांच लोगों ने उसके साथ दिल्ली के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दिल्ली के होटल में लगाई आईडी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पांचों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उधर नाबालिग छात्रा के मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार पांच आरोपियों में से 3 आरोपी महाराष्ट्र और 2 आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों का छात्रा से संपर्क कैसे हुआ और क्यों छात्रा दिल्ली गई। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीः
1-संदेश संभाजी चिपलेकर (25) पुत्र संभाजी चिपलेकर निवासी कामोठे, नवी मुंबई जिला रायगढ़ तहसील पनवेल कामोठे गांव नियर हनुमान मंदिर हाउस नंबर 1063।
2-रोशन चिन्तामन पाटिल (29) पुत्र चिन्तामन राघुनाथ पाटिल निवासी कामोठे गांव हाउस नंबर 137 सेक्टर 14 नियर हनुमान मंदिर जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना कामोठे।
3-योगेश रमेश नाईक (34) पुत्र रमेश नाईक निवासी असूद गांव पोस्ट कलम वोली तहसील पनवेल जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना खादेश्वर।
4-आशीष पुत्र रेवा राम अगरकर (30) निवासी हाउस नंबर 49 मोहम्मदपुर विलेज, आरके पुरम सैक्टर 12 नई दिल्ली 110066 थाना सेक्टर 12 आरकेपुरम नई दिल्ली।
5-साहिल कुमार (24) पुत्र पूरन सिह निवासी बसंत विहार शिवाकैंप हाउस नंबर 544 थाना बसन्त विहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली 1005।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440